एग्जाम वॉरियर्स पुस्तक का परिचय

एग्जाम वॉरियर्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लिखी गयी एक ऐसी किताब है, जो स्कूली शिक्षकों, छात्रों और माता-पिता के लिए लिखी गई है। इस किताब में परीक्षा के दौरान बच्चों के तनावस्तर को कम करने के लिए कई बेहतरीन सुझाव दिए गए हैं। साथ ही पेरेंट्स और टीचर्स को भी इस किताब के जरिये बच्चों को लेकर कई बातें और सुझाव दिए हैं। सबसे पहली किताब साल 2018 में लॉन्च की गई, जिसका नाम था "एग्जाम वॉरियर्स"
अगर आप इस किताब पढ़ना को चाहते हैं तो आप इसे बेहद ही आसानी से खरीद सकते हैं। आप इस किताब को मोबाइल ऐप्लीकेशन "नमो (NaMo)" के जरिए भी जब चाहें खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप इसे एमेजॉन प्लेटफार्म के जरिए भी खरीद सकते हैं।
क्या खास है किताब में ?
बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए लिखी गई इस किताब में कुछ नए भागों को जगह दी गयी है। जो विशेषकर माता-पिता और शिक्षकों को बेहद रुचि प्रदान करेंगे। इस किताब में छात्रों और अभिभावकों के लिए कईऐसी एक्टिविटी भी हैं जो कि उन दोनों के बीच के बातचीत यानि की कन्वर्सेशन पर आधारित हैं। जो पढ़ने में बहुत ही दिलचस्प है। आपको बता दें इस किताब को काफी लोगों के इनपुट के बाद आये डाटा के आधार बच्चों, पैरेंट्स और टीचर्स से लिए गए तैयार किया गया है। यह किताब 13 भाषाओँ में उपलब्ध है, इसलिए आप इसे आसानी से अपनी क्षेत्रीय भाषा में भी पढ़ सकते हैं। इसमें कुल 280 पेज हैं व इसे Penguin eBury Press की तरफ से प्रकाशित किया गया है।
किताब की कितनी है कीमत ?
अगर इस किताब की कीमत की बात की जाये तो इसकी कीमत लगभग 125 रुपये है। और इस किताब का एमेजॉन पर किंडल वर्जन भी उपलब्ध है। जो कि 99.75 रुपये में मौजूद है। इसके अलावा ये किताब कई वेबसाइट पर 112 रुपये में भी मिल रही है। और कई वेबसाइट द्वारा इस किताब को खरीदने पर कैशबैक ऑफर भी दिए जा रहे हैं। आप जानते ही हैं कि किस तरह पीएम नरेंद्र मोदी इस किताब के अलावा भी छात्रों को कई अन्य तरीकों से भी मॉटिवेट करते आये हैं। पीएम मोदी छात्रों से समय समय पर गुफ्तगू भी करते रहते हैं।
हर साल परीक्षा पे चर्चा नाम के कार्यक्रम के द्वारा बच्चों से बातचीत करते हैं। इस साल भी पीएम मोदी जल्द ही परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को संबोधित करने वाले हैं, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन भी हो चुके हैं। और 4000 प्रतिभागियों का नाम चुना गया है। इस बार स्थान को तालकटोरा स्टेडियम से बदलकर भारत मंडपम प्रगति मैदान कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने एग्जाम वॉरियर्स किताब के ‘योर एग्जाम, योर मेथड्स - चूज योर ओन स्टाइल' शीर्षक अंश शेयर करते हुए छात्रों से परीक्षा की तैयारी के अपने- अपने अलग तरीकों को साझा करने का आग्रह किया है।
अपने एक ट्वीट के जरिये , प्रधानमंत्री ने कहा;
" एग्जाम वारियर्स किताब में, एक मंत्र है 'योर एग्जाम, योर मेथड्स - चूज योर ओन स्टाइल।'
जैसे - जैसे परीक्षा पे चर्चा की तारीख पास आ रही है। मैं आप सब से परीक्षा तैयारी के अपने अलग तरीकों, जिसमें उनसे जुड़े कुछ अच्छे अनुभव भी शामिल हों। आपसे बाँटने का आग्रह करता हूं। यह निश्चय ही हमारे "एग्जाम वॉरियर्स" के लिए प्रेरणा का काम करेगा।”